सेक्टर 18 से हुई 8 लाख की लूट निकली फर्जी, फर्जी कॉल सेण्टर के हिस्सेदारों ने बनाया था फर्जी केस

Galgotias Ad

PHOTO/VIDEO/-JITENDER PAL- TEN NEWS (12/04/18)
STORY- ROHIT SHARMA

नोएडा सेक्टर 18 में 8 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट के मामले में नोएडा पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है | अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पता चला है कि 8 लाख की यह लूट पूरी तरह से फर्जी है, दरअसल यह लोग एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे और उसका सारा पैसा सेक्टर 18 के आईसीआईसीआई बैंक में जमा करते थे और इसी जमा पैसे के लेनदेन को लेकर इन लोगों ने लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले पीड़ित और फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

5 अप्रैल को सेक्टर 18 में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया, लूट की इस घटना के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू की तो मामला कुछ और ही सामने आया। दरअसल लूट की वारदात पूरी तरह से फर्जी थी, जांच के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया दिलीप और पीड़ित दुर्गेश आपस में एक दूसरे को जानते थे और यह लोग एक फर्जी कॉल सेंटर को चलाया करते थे साथ ही फर्जी कॉल सेंटर मैं लोगों ठगा गया पैसा लूट के तथाकथित पीड़ित दुर्गेश की पत्नी के नाम से खोले गए इस बैंक अकाउंट में जमा किया जाता था, जिसके बदले फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले यह लोग पीड़ित को करीब 13 परसेंट की हिस्सेदारी दिया करते थे, लेकिन अकाउंट में 8 लाख जमा होने के बाद पीड़ित के मन में लालच आ गया और पैसों को हड़पने के लिए उसने लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो लाख रुपये नागद, 6 मोबाइल और दो कंप्यूटर और भारी मात्रा में लोगो कॉलिग डाटा मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.