निर्यातित माल एवं आईजीएसटी रिफंड संगोष्ठी का एनईए में आयोजन

Galgotias Ad

JITENDER PAL- TEN NEWS ( 27/03/18)

नोएडा: कस्टम विभाग द्वारा निर्यात किए गए माल पर लंबित आई जीएसटी रिफंड में आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आज नॉएडा में एक कैंप का आयोजन किया गया। सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में आयोजित हुए इस कैंप में कमिश्नर कस्टम गोविंद कृष्णा दीक्षित और अन्य अधिकारियों द्वारा निर्यात किए गए माल पर लंबित आई जीएसटी रिफंड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उद्यमियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया गया।

बीवी सिंह असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा उद्यमियों को आई जीएसटी रिफंड क्रेन के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में कमिश्नर कस्टम गोविंद दीक्षित ने नए उद्यमियों से कहा कि यदि आपको निर्यात किए गए माल पर लंबित आई जीएसटी के संबंध में कोई भी परेशानी हो तो वह बेहिचक कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम के अवसर पर एनईए के उपाध्यक्ष हरीश जुनेजा ने गोविंद कृष्ण दीक्षित, कमिश्नर कस्टम असिस्टेंट कमिश्नर मनवीर सिंह एन के सिंह तथा सभी अधिकारियों को आज जीएसटी के संबंध में उद्यमियों को विस्तृत जानकारी देने एवं उद्यमियों के सवालों के जवाब एवं समाधान तथा जानकारी उपलब्ध कराने पर धन्यवाद दिया। कैंप में चीफ गेस्ट कमिश्नर कस्टम गोविंद दीक्षित, असिस्टेंट कमिश्नर बी के सिंह , मनवीर सिंह सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश चंद्र जुनेजा , सह सचिव पीयूष मंगला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.