सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर हुआ सेमीनार

seminar on solar energy
सौर ऊर्जा का इस्तेमाल रचनात्मक रूप में वातावरण को साफ रखने की मुहिम के तहत दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधाधीन चलती गुरू हरिकृष्ण आई.टी.आई. तिलक नगर द्वारा दो दिवसीय कुशलता विकास सेमीनार संस्थान में पढ़ रहे इलैक्ट्रोनिक एवं इलैक्ट्रीकल विषय के विद्यियार्थीयों को ज़्यादा जानकारी देने के लिए देश की विश्वसनीय सौर ऊर्जा कंपनी एनथ्रो पावर के मुख्य प्रबंधक रामाशिवा के नेतृत्व में करवाया गया।
जिसमें दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. एवं महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए गुरूद्वारा बंगला साहिब मे सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए भी अपनी उत्सुक्ता जाहिर की। आई.टी.आई के चेयरमैन जीत सिंह खोखर ने इस अवसर पर दावा किया कि इस तरह के कार्यों से हमारे यहां तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यियार्थीयों को जहां जानकारी मिलती है वहीं पर अच्छी नौकरीयां उनके संस्थान में आई कंपनीयों द्वारा पेशकश की जाती है। इस अवसर पर दिल्ली कमेटी के पुर्व अध्यक्ष अवतार सिंह हित, तकनीकी कालेज के चेयरमैन ओंकार सिंह थापर एवं दिल्ली कमेटी सदस्य चमन सिंह, समरदीप सिंह सन्नी एवं हरजिन्दर सिंह मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.