दिल्ली : एम्स के सेनिटाइजेशन सुपरवाइजर की कोरोना से मौत , कई दिनों से थे वेंटिलेटर पर 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सेनिटाइजेशन सुपरवाइजर की कोरोना की वजह से मौत हो गई है , आपको बता दे की वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे |

एम्स में बतौर सेनिटाइजेशन सुपरवाइजर कार्यरत 58 वर्षीय शख्स पिछले दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था और वह वेंटिलेटर पर थे. उनकी मौत हो गई |

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और यहां महामारी के मामले बढ़कर 14,053 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 635 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 231 मरीज ठीक भी हुए हैं |

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई, लेकिन डेथ समरी के आधार पर मौत के 15 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना की वजह से दिल्ली में अब तक 276 मौतें हो चुकी हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,006 है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.