ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारते भरभराकर गिरी , हादसे को हुए 12 घण्टे पूरे , 3 लोगों हुई मौत , अभी तक बचाव कार्य जारी

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा :– उत्तर प्रदेश का आदर्श शहर ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में देर रात दो इमारतें भरभराकर गिर गईं | दरअसल शाहबेरी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के बगल में पहले से ही एक बिल्डिंग बनी हुई थी | पुरानी इमारत निर्माणाधीन इमारत पर गिर गई और दोनों इमारतों को नुकसान पहुंचा है | पुरानी इमारत में कुछ परिवार रह रहे थे | नई इमारत में मजदूर सो रहे थे , इस दुर्घटना से दोनों इमारतों में सो रहे लोग फंसे हुए हैं.

फ़िलहाल इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है | अभी भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य में जुट हुई है | अभी तक इस हादसे को 12 घण्टे होने जा रहे है | बताया जा रहा है की अभी तक दर्जनों परिवार मलबे में दवे होने की आशंका है |

वही इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा का कहना है लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है | एनडीआरएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर बचाव कार्य में जुट हुई है | घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं.

वही दूसरी तरफ इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से बात कर कहा है कि एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया जाए |

इस हादसे का पूरा घटनाक्रम :–

रात 9 बजे- नोएडा फायर सर्विस और नोएडा पुलिस को बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो बिल्डिंग गिर गई हैं.

तकरीबन 9:45 बजे- नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची

रात 11:00 बजे- NDRF की टीम मौके पर पहुंची

लगभग 11:30 बजे- NDRF की चार टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया. सबसे पहले डॉग स्कवॉयड की मदद से जीवितों का पता लगाने की कोशिश की गई.

लगभग रात 1:15 बजे- मलबे से दो शव निकाले गए

रात 2:00 बजे- जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम शुरू

अगले दिन सुबह 7 बजे – मलबे से तीसरा शव निकाला गया

हादसे में तकरीबन 50 लोग फंसे

मंगलवार देर रात अचानक पुरानी इमारत , निर्माणधीन इमारत पर भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में 50 लोगों के फंसे होने की सूचना है | पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की 3 टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं | साथ ही क्रेन के सहारे मलबे को हटाने का काम जारी है , लेकिन अभी भी काफी लोगों के दबे होने की खबर है.

वहीं मेरठ रेंज के आईजी राम कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जीवित लोगों को बचाने की है. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि कुछ मजदूर अपने परिवार के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग में रह रहे थे. अभी 24 घंटे तक और राहत और बचाव कार्य चल सकता है. वहीं एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आरएस कुशवाहा (तस्वीर में) ने बताया कि बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. 4 टीमें इस को अंजाम दे रही हैं.

खासबात ये है की इमारतों का निर्माण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नियमों को ताक पर रखकर किया गया था | अब देखने वाली बात होगी इस मामले में प्रशासन क्या कार्यवाही करता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.