शारदा अस्पताल, टी.बी. एव चेस्ट विभाग में अस्थमा व श्वांस जाँच शिविर का आयोजन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  48

 अस्थमा ब-सजय़ रही प्रदूषण, धूल और धूम्रपान की घटना के साथ जीवन शैली और आम आदमी की कार्य कुशलता पर गंभीर हानिकारक प्रभाव है जो कि एक आम घरेलू समस्या बनता जा रहा है, जिससे प्रतिव-ुनवजर्या रोगियों की संख्या निरंतर ब-सजय़ रही है। केवल वयस्क ही नहीं छोटे बच्चे भी इससे प्रभावित होते हैं।‘‘विश्व अस्थमा दिवस’’ मई के पहले मंगलवार को पूरे वि-रु39यव में मनाया जाता है। इस साल 3 मई को ‘‘विश्व अस्थमा दिवस’’ के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें जनसाधारण को अस्थमा के बारे में जागरूक किया जाता है। नियमित उपचार से यह रोग काफी नियंत्रण में रहता है। इस अवसर पर शारदा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के टी.बी. एवं चेस्ट विभाग में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक अस्थमा व -रु39यवांस जाँच -िरु39याविर का आयोजन किया गया। इस -िरु39याविर का संचालन डाॅ हरी मोहन कंसल एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। जिसमें फेफड़ों की कार्यक्षमता परीक्षण और दमा के रोगियों के लिए प्रासंगिक रक्त जांच की गई। इस शिविर में 52 रोगियों की जांच की गई और जिसमें से 14 दमा रोगी पाये गये हैं तथा छाती का एक्स-ंउचयरे बहुत कम कीमत पर किया गया। शिविर का उद्घाटन मेडिकल सुपरीटेंन्डेंट डाॅ वी.के.गुप्ता द्वारा किया गया। चिकित्सा के विद्यार्थियों के लिए इस अवसर पर इस रोग के संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा डाॅ दीपक तलवार द्वारा इस संबंध में स्कूल आॅफ मेडिकल साइंस एवं रिसर्च के आॅडिटोरियम में व्याख्यान दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.