शारदा यूनिवर्सिटी में समाप्त हुआ आर्किटेक्चर प्रोग्राम

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

कल समाप्त हुए ज्यूरी के साथ ही न्यासा नामक संस्था का अंत हो गया अब न्यासा पुणे का स्थान पाँच नए रिजनल केंद्र लेंगे कल सुबह से ही जूरी प्रारम्भ हुआ जो देर शाम समाप्त हुआ रिजल्ट का घोषणा आज समारोह में दिली के हेल्थ मिनिस्टर सतेंद्र जैन करेंगे इस समारोह में विजेता को पुरुस्कार दिया जायेगा इससे पहले कल पोस्ट ग्रैजुएट आर्किटेक्चर के विजेता का नाम घोषित किया गया इसमें गुजरात के चार राजस्थान के दो एवं कर्णाटक के दो कॉलेज फाइनल में स्थान बनाने में सफल रहे आज फाइनल जूरी में भाग लेने के लिए ग्रेटर नॉएडा नॉएडा के कई नामी आर्किटेक्ट पधारे यमुना अथॉरिटी के वरिस्ट अधिकारी भी शामिल हुए एवं उन्होंने ओपन जूरी में सवाल भी पूछे कौंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर के प्रेजिडेंट ने भी इस रीजन में कौंसिल के लिए जमीन की अभिलाषा जाहिर किया जल्द ही सब ठीक रहा तो कौंसिल का केंद्र ग्रेटर नॉएडा में भी स्थापित हो सकता है श्री नायक ने कहा की कौंसिल खुले विचार से सोच रही है जहाँ उपयुक्त हुआ वहाँ प्रयास किया जायेगा आने वाले मुख़्य लोगो में ए जी के मेन नए उज्जान घोष यतिन पंड्याए रामा सुभरमैनियमए जयश्री देश पांडे इत्यादि शामिल हुए  ज्ञाप्त है की पहली बार ग्रेटर नॉएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में न्यासा का आयोजन में हुआ है इसके पहले ये भारत के सरकारी कॉलेजो में आयोजित होता था इसके सफल आयोजन के बाद कौंसिल द्वारा ग्रेटर नॉएडा में अन्य कार्यमक्रमो के आयोजन की सम्भावना अधिक हो गई है शारदा यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने हरसंभव मदद का आस्वाशन दिया है उन्होंने कॉर्डिनेटर डॉ दीप्ती पराशर एवं डीन प्रोफेसर शोवन के सहा को शारदा यूनिवर्सिटी में सफल आयोजन के लिए बधाई दिया  
 

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.