नोएडा डांस चैंपियनशिप सीजन -2 का हुआ ग्रैंड फिनाले , दिग्गज कलाकारों ने दी अद्भुत प्रस्तुति
ROHIT SHARMA
नोएडा के सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट में एक भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया | आपको बता दे कि नोएडा की स्टार ग्लिम्प्स संस्था द्वारा “नोएडा डांस चैंपियनशिप सीजन -2” का सेमी फिनाले और ग्रैंड फिनाले का कार्यक्रम आयोजित किया गया |
नोएडा डांस चैंपियनशिप सीजन -2 में 2 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया , साथ ही सेमी और ग्रैंड फिनाले में 100 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी | वही इस नोएडा डांस चैंपियनशिप सीजन -2 में एवी ग्रुप विजेता रहा , जिसको लेकर उन्हें 51 हज़ार कैश प्राइज और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया |
वही इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में मारवाह स्टूडियो के संस्थापक संदीप मारवाह और गौतमबुद्ध नगर के सांसद व् पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा समेत नृत्य , संगीत के महान कलाकार उपस्थित रहे |
साथ ही इस कार्यक्रम को लेकर आयोजक व स्टार ग्लिम्प्स के संस्थापक संजय यादव से टेन न्यूज़ ने खास बातचीत की | “नोएडा डांस चैंपियनशिप सीजन -2” के आयोजक व स्टार ग्लिम्प्स के संस्थापक संजय यादव ने बताया की नोएडा के सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट में “नोएडा डांस चैंपियनशिप सीजन -2” का ग्रैंड फिनाले किया गया | यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक रहा | जिसमे विजेताओं को एक लाख का कैश प्राइज सहित ट्रॉफी से सम्मानित किया गया |
संजय यादव ने बताया की नोएडा में पिछले साल “नोएडा डांस चैंपियनशिप सीजन 1 ” हो चूका है , जिसमे एक हज़ार से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुति दे चुके है | उन्होंने बताया की उनकी संस्था दिल्ली एनसीआर में 21 समाजिक कार्यक्रम कर चुके है |
दरअसल स्टार ग्लिम्प्स एक ऐसी संस्था है जो दिल्ली एनसीआर में नए कलाकरों को एक बड़े स्तर पर प्लेटफार्म देती है , जिससे वो अपना हुनर दर्शकों में सामने पेश कर सके | खासबात यह है की “नोएडा डांस चैंपियनशिप सीजन 1” में 5 हज़ार से ज्यादा दर्शक पहुँचे थे , वही इस बार के कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे |