शोभित विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण में जाना कोल्ड ड्रिंक एवं बोतल बनाने की विधि
शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग द्वारा एमबीए के छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को मेरठ स्थित परिस्का ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में औद्योगिक भ्रमण के लिए ले जाया गया|
यह कंपनी पिछले काफी समय से कोल्ड ड्रिंक, सोडा, कोल्ड ड्रिंक की बोतल का निर्माण करते आ रही है। छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए कंपनी के डायरेक्टर राहुल त्यागी द्वारा छात्रों को बोतल, कोल्ड ड्रिंक एवं सोडा बनाने की विधि को विस्तार पूर्वक बताया । इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल में पदार्थों की कीमत किस प्रकार तय की जाए इस बारे में छात्रों को बताया । इस अवसर पर छात्रों द्वारा अनेक प्रश्न पूछे गए । औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों को नए उद्योग किस प्रकार लगाए जा सकते हैं उसके बारे में कंपनी के डायरेक्टर द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आज भारत सरकार सभी को उद्योग लगाने के लिए सहायता प्रदान कर रही है जिसके चलते उद्योग लगाना सरल हो गया है।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया गया । शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के डीन प्रो डॉ विशाल विश्नोई, परिस्का ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डायरेक्टर राहुल त्यागी, एसोसिएट प्रो डॉ अभिषेक डबास, परिस्का ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मैनेजर अंकिता विज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।