शोभित विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे बीएमडब्ल्यू (BMW) की आधुनिक तकनीक पर प्रशिक्षण

Galgotias Ad

मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों को आधुनिक ऑटोमोबाइल तकनीक पर प्रशिक्षण देने के लिए  शोभित विश्वविद्यालय ने बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के साथ मिलकर  स्किल नेक्स्ट कार्यक्रम  की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत  विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्र बीएमडब्ल्यू कार एवं बीएमडब्ल्यू बाइक में इस्तेमाल होने वाली आधुनिक तकनीक को सीखेंगे। जिसके लिए बीएमडब्ल्यू  ग्रुप की ओर से  बीएमडब्ल्यू इंजन एक्सपर्ट  विश्वविद्यालय में आकर विश्वविद्यालय के छात्रों को इस आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण देंगे।  इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप ने स्किल  नेक्स्ट कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय को एक बीएमडब्ल्यू कार इंजन और दो बीएमडब्ल्यू बाइक  विश्वविद्यालय  को उपलब्ध कराएं।

भविष्य में शोभित विश्वविद्यालय एवं बीएमडब्ल्यू स्किल नेक्स्ट कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय में एक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का प्रयास करेगा। जिसमें  विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा क्षेत्र के अन्य इंजीनियरिंग के छात्र भी बाहर से आकर इस प्रशिक्षण संस्थान का उपयोग कर आधुनिक ऑटोमोबाइल तकनीक  का प्रशिक्षण ले सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.