दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिया तीन साल के काम का ब्यौरा, आयोग के कार्य में दिखी 700% बढ़ोत्तरी

Galgotias Ad

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में महिलाओ पर बढते अत्याचार, दिल्ली में लड़कियों की बढ़ती तस्करी, साथ ही शहर में बढ़ती बच्चियों से बलात्कार जैसी घटनाओ पर रोक लगाने के लिए को लेकर किए प्रयासों पर आज दिल्ली में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया ।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैंने 2015 में महिला आयोग का कार्यभार संभाला था, तब इस आयोग के सामने अपने आपको बदलने और राज्य में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाली हिंसा और कई परेशानियों से निबटने का विशाल लक्ष्य था| दिल्ली महिला आयोग ने अपने स्वरुप को बदला और अब यह अपने पुराने रूप से एक दम विपरीत है |
आज दिल्ली महिला आयोग एक बहुत सक्रिय संस्था है और यह मुसीबत में फंसी महिलाओं और बच्चियों की सहायता के लिए हर समय काम कर रहा है | वर्तमान आयोग की प्रभावी कार्यप्रणाली की वजह से आज इस शहर और देश की पीड़ित महिलाये और बच्चियां आयोग में अपनी आस्था दिखा रही हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है |

इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने कहा की हमने इन तीन सालो में दिल्ली की महिलाओ व लड़कियों के हित काफी कार्य किये जो सरानीय है इससे पहले की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षों ने ऐसा कार्य नहीं किया , जिसकी वजह से आज तक महिलाओ को अपने हक़ से महरूम थी। लेकिन आज दिल्ली की महिलाओ को दिल्ली महिला आयोग पर काफी विश्वास बाद गया है और आने वाले समय में हम आगे भी इसी तरह से महिलाओ के हित में कार्य करते रहेंगे । बलात्कार पीड़िता सहायक केंद्र ,181 महिला हेल्पलाइन केंद्र ,मोबाइल हेल्पलाइन ,महिला पंचायत जैसी सुविधाओं को लेकर स्वाति मालीवाल ने 2015 से 2018 तक किय गए कार्य की रिपोर्ट भी जारी की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.