दिल्ली में 4 लोगों ने दुकानदार को चाकू से गोद उतारा मौत के घाट , महंगा चिकन बेचने पर हुआ विवाद
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में हत्या एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है | यहां कथित तौर पर चिकन की कीमत को लेकर हुई बहस में चार लोगों ने एक 35 वर्षीय शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी |
मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है , इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है | पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शिराज के तौर पर की गई है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. शिराज जहांगीरपुरी में रहता था और आसपास के इलाके में मछली बेचकर गुजारा करता था. लॉकडाउन के दौरान अपना घर चलाने के लिए उसने मुर्गा बेचना शुरू किया |
पुलिस ने बताया कि वह अपनी झोपड़ी के बाहर ठेले पर मुर्गा बेच रहा था | आरोपी शाहआलम उसके पास पहुंचा और चिकन का रेट पूछा , दाम बताने पर आरोपी भड़क गया और कहने लगा कि वह मार्केट से महंगे दाम पर चिकन बेच रहा है | पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी |
डीसीपी विजयंता आर्य ने बताया, ‘मौके पर पहुंचने पर पता चला कि शिराज और शाहआलम के बीच चिकन की कीमत को लेकर झगड़ा हुआ था. शाहआलम और उसके भाइयों ने शिराज की चाकू घोंपकर हत्या कर दी |
डीसीपी ने बताया कि शिराज और शाहआलम के बीच कहासुनी हो ही रही थी कि आलम के तीन भाई भी वहां पहुंच गए और उन्होंने शिराज पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया |
आनन-फानन में शिराज को संजय गांधी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शाहआलम को गिरफ्तार कर लिया गया है व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.