महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ के लिए हुई रवाना

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी हैं। महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्‍टेशन से भी श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लिये रवाना हुई। इस ट्रेन में 839 प्रवासी श्रमिक सवार हैं।

इन स्पेशल ट्रेनों को राज्य सरकारों के अनुरोध पर प्वॉइंट-टू-प्वॉइंट ही चलाया जा रहा है। राज्‍य सरकार ने इन ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ के संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए सरकार ने छह श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी हैं, ये ट्रेन लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना, नासिक से लखनऊ और कोटा से हटिया के लिए चलायी गयी हैं।

यात्रा से पहले सभी यात्रियों को भेजने वाले राज्यों की ओर से उनकी जांच की जाएगी। कोरोना संक्रमण के लक्षण पाने पर ट्रेन में सवार नहीं होने दिया जायेगा। यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्री को अपना मुंह ढककर रखना होगा। भेजने वाले राज्यों के जरिए यात्रियों को मूल स्टेशन पर भोजन और पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

निर्धारित स्‍टेशन पर पहुंचने के पश्‍चात राज्‍य सरकार के जरिये यात्रियों को रिसीव करने का प्रबंध किया गया है।स्‍टेशन पर पहुंचने पर भी उनकी स्‍क्रीनिंग की जायेगी और उसके बाद की यात्रा का प्रबंध होगा, अगर आवश्‍यकता हुई तो यात्रियों को क्‍वारंटाइन में भी रखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.