Shreemad Bhagwat Katha To Start In Sector 34 from April 9
VIDEO.PHOTO- JITENDER PAL-TEN NEWS
नोएडा मे श्रीमद भागवत कथा सीमिति नोएडा की तरफ 9 अप्रैल को सेक्टर 34 मे भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है , इस भागवत कथा को परमपूज्य श्री रमेश बाबाजी महाराज, के शिष्य आचार्य डॉ रामजीलाल शास्त्री दुआरा 09,04 2017 से 15,04 2017 तक प्रति दिन 4 बजे से 9 बजे तक होगी,
श्री रमेश बाबा दुआरा सचालित माताजी गौ शाला बरसाना मे 40,000 से अधिक गाये का भरणपोषण होता है , जो पुरे भारत मे दूसरी बड़ी गौशाला रमेश बाबाजी ने 2007 से 2 गाय से शुरुवात की थी बाबा जी विश्व भर मे कथा के साथ साथ गाय सुरक्षा का भी संदेश देते है। और ये सभी कार्य निःशुल्क करते है।
STORY BY – ROHIT SHARMA- TEN NEWS