सुपर्णखा की कटी नाक और सीता का हुआ हरण : साइट 4 श्री रामलीला में संवादों की गहराई ने छुआ दर्शकों का दिल

Ashish Kedia (Photo/Video : Saurabh Shrivastav)

  • रामलीला में शूर्पणखा की कटी नाक
  • मंचन स्थानों पर मेले जैसा माहौल
  • दशहरे से पहले ही छाई मेले जैसी रौनक
ग्रेटर नोएडा :  ग्रेटर नॉएडा के साइट 4 में श्री रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला में  कल रात  सीता हरण का मंचन किया गया। जबकि इससे पहले सूर्पनखा संवाद के रोचक मंचन ने दर्शकों में उत्सुकता भर दी। दरअसल बुधवार को शहर में आयोजित रामलीला में सूर्पनखा के नाक काटने से लेकर सीता के हरण तक के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया गया। माता सीता के हरण और जटायु राम मिलन के प्रसंग को भी भव्य तरीके से प्रस्तुत किया गया।इस दौरान कलाकारों द्वारा बोले जा रहे संवादों की गहराई और उनका उत्कृष्ट मंचन दिल को छू लेने वाला रहा।
 
शहर के  साईट – 4  सेंट्रल पार्क में श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।  बुधवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आर जे  नावेद खान, रेडियो मिर्ची एफएम रेडियो से पहुँचे।  इसके अलावा रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3012 से डी जी  रोटेरियन  सतीश सिंघल ,  डी जी ई रोटेरियन  सुभाष जैन, रोटेरियन  आलोक गर्ग सहित आदि रोटेरियन भी विशिष्ट अतिथि रामलीला का  मंचन देखने सेन्ट्रल पार्क पहुंचे।
 
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बतायाकी   शहर के साईट – 4 में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में आज नारद शूर्पणखा संवाद नाक काटना, सीता हरण,  जटायु मरण का मंचन किया गया। 
 
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह महासचिव विजेंदर आर्य, मनोज गर्ग, सौरव बंसल, विनोद कसाना, ओमप्रकाश अग्रवाल , मुकेश शर्मा एडवोकेट, धर्मपाल भाटी ,कुलदीप शर्मा के के शर्मा, श्यामबीर भाटी ,हरेंद्र भाटी, अमित गोयल, मुकुल गोयल, जतन भाटी, कपिल गुप्ता , चाचा हिंदुस्तानी ,सुनील प्रधान, अनिल कसाना ,  आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.