ग्रेटर नोएडा में कल कलश यात्रा के साथ शुरू होगी श्री राम व हनुमंत कथा
Abhishek Sharma / Baidyanath Halder
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 में कल से यानी 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक श्री राम कथा के अंतर्गत हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। संयोजक कुलदीप शर्मा ने बताया श्री विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा की अमृत वर्षा एच ब्लॉक अल्फा 2 की ग्रीन बेल्ट में होगी।
उन्होंने बताया कि महाराज से विशेष आग्रह पर कथा के अंतर्गत हनुमान जी के विशेष गुणों से नगरवासियो को अवगत कराया जाएगा। हनुमान जी का व्यक्तिव बहुत ही व्यापक, विशाल व प्रेरणा स्रोत है । महाराज जी के द्वारा उनकी सभी विशेषताओ का वर्णन मधुर व सुंदरता से किया जाएगा।
उमेश बंसल ने बताया की कथा के लिए भव्य पंडाल तैयार है व धर्मप्रेमियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गद्दों के साथ साथ सोफों व कुर्सियो की व्यवस्था भी की गई है।
मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि आयोजन रोजाना साय 4 बजे से 7 बजे तक होगा। 8 तारीख़ को कथा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी । उसके बाद प्रसाद वितरित होगा। कथा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से 50 वोलियेन्टर ओर 20 निजी सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे।
सचिव सौरभ बंसल ने बताया कि कथा के प्रचार प्रसार के लिये शनिवार को सुबह अल्फा 2, बीटा 2, डेल्टा 1 , डेल्टा 2 में प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकाली जायेंगी। जिसमें सेक्टरों की सैंकड़ों महिलाएं भाग लेंगी। सभी नगरवासियो से निवेदन है कि वो रोजाना स्थल पर आकर धर्म लाभ उठाये।
इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, उमेश बंसल, पी पी मिश्रा, मंजीत सिंह, सौरभ बंसल, मनोज गर्ग, मुकुल गोयल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, गौरव उपाधयाय, मयंक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।