स्काइलाइन में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नॉएडा नॉलेज पार्क स्थित स्काइलाइन इंस्टिट्यूट में शनिवार ९ अप्रैल २०१६ को ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डिपार्टमेंट द्वारा देश की अग्रणी आई टी कंपनी विप्रो टेक्नोलॉजीज के सहयोग से संस्थान के संकाय सदस्यों के लिए “नेतृत्व और उद्यमिता” विषय पर एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एफ.डी.पी. के रिसोर्सपर्सन विप्रो टेक्नोलॉजीज के वरिष्ठ प्रबंधक श्री अंकुश मिनोचा ने विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी और साथ ही साथ सकारात्मक सोच एवं तकनीकी ज्ञान की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। ये कारक ही व्यक्ति की कौशल एवं दक्षता में सुधार के लिए अति आवश्यक हैं। उन्होंने उन गुणों पर भी प्रकाश डाला जोकि प्रभावी नेतृत्व के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने संकाय सदस्यों को अपने व्यक्तित्व में सुधार एवं प्रभावी बनाने के कई टिप्स प्रदान किये श्री मिनोचा स्वयं में जाने माने वक्ता है जो कि लीडरशिप, मैनेजमेंट एवं रोज़गार क्षमता जैसे प्रमुख विषयों पर उद्योग एवं शिक्षा जगत में चर्चा करते रहते है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री एस. एल. वासवानी एवं निदेशक डॉ. एस.एस. चौहान ने श्री अंकुश मिनोचा का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशन सुश्री गीतिका भाटिया ने किया, उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से फैकल्टीज के ज्ञान और व्यक्तित्व में और वृद्धि होती है।