स्काइलाइन इंस्टिट्यूट में बड़ी धूमधाम से मनाया गया नव वर्ष
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
आज ग्रेटर नॉएडा में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नव वर्ष २०१७ के आगमनं एवं वर्ष २०१६ के विदाई के उपलक्ष्य में स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजीए ग्रेटर नॉएडा में कार्यक्रम की धूम रही नए साल के स्वागत एवं बीते वर्ष की विदाई को लेकर इंस्टिट्यूट के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियो में खास उत्साह देखने को मिलाण् आज के इस शुभ अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियो द्वारा इंस्टिट्यूट को खुबसूरती से सजाया भी गया.आज के इस कार्यक्रम का सुभारंभ संस्था के चेयरमैन एस एल वासवानी ने किया इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियो द्वारा केक काटकर नव वर्ष का स्वागत किया गया। आज के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के चेयरमैन ने इंस्टिट्यूट के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियो को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीण् समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियो ने वर्ष २०१६ के खट्टे मीठे अनुभवो के साथ उपलब्धियो पर अपने अपने विचार व्यक्त किये तथा आपसी भाइचारे के साथ एकजुटता का संकल्प लिया। इंस्टिट्यूट के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियो पर नव वर्ष के आगमन का उत्साह देखते ही बन रहा था। आज के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक डॉ एस एस चौहान एवं निदेशक प्लानिंग डॉण् मनोज कुमार अग्रवाल ने भी सर्वप्रथम समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियो को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की। आज के इस शुभ अवसर पर इंस्टिट्यूट श्हैप्पी न्यू इयर.२०१७ एवं अलविदा २०१६ के उदघोषण से गूंज रहा था।आज के इस समारोह को संस्था के डीन प्रोफण् सुधीर कुमार सिंहए डायरेक्टर जनरल डॉण् बीण् एल कौल के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियो को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान कीण्आज के इस कार्यक्रम में समस्त निदेशकए विभागाध्यक्ष के अलावा रजिस्ट्रार सोमेश कम्बोजए मनमथ राउतए महेंद्र बिष्टए तरविंद्र एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन श्री एस एल वासवानी द्वारा उपस्थित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियो को केक के साथ नव वर्ष की मिठाई भी बांटी गयीण् तत्पश्चात उपस्थित समस्त लोगो ने एक दुसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं प्रदान की
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.