एनजीओ समेत नेताओं की दिखी बड़ी लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, तस्वीरों के साथ टेन न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– इसे प्रशासन की कमी कहें , नेता अथवा आमजन की लापरवाही। गांव की बात तो दूर शहर में भी सोशल डिस्टेंस का कोई असर नजर नहीं आ रहा है।

पिछले सप्ताह तक तो ठीक रहा अब धीरे-धीरे बाजारों में सामान्य दिनों की भीड़ उमड़ रही है और शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है।

हैरानी की बात तो यह है कि सप्ताह भर पूर्व तक जो सरकारी सिस्टम शारीरिक दूरी का अनुपालन न किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दे रहा था, पिछले कई दिनों से अब सरकारी सिस्टम ने भी सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है

वही राम मंदिर निर्माण शुरू होने के कार्यक्रम को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया , खासबात यह है की सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार नेता जनता से अपील करते है , लेकिन खुद ही इस मामले में धज्जिया उड़वा रहे है। क्या नेता समझ रहे है कि अब कोरोना का कहर खत्म हो गया है या फिर लापरवाही है।

प्रशासन बड़े कार्यक्रम की अनुमति नही देती है , लेकिन फिर भी नेताओं के कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ हो जाती है। वही बहुत से कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का पालन करना लोग भूल जाते है

आपको बता दें कि बुधवार को नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में राम मंदिर निर्माण शुरू होने से पहले गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा , नोएडा के विधायक पंकज सिंह समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया , जी आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि किस तरह नेता समेत लोग शारीरक दूरी का पालन करना भूल गए है। वही इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ नज़र आई।

वही नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। खासबात यह है कि पंकज सिंह सोशल मीडिया पर लगातार लोगों से अपील करते रहे है कि शारीरिक दूरी का पालन करें, लेकिन खुद पालन करना भूल गए। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का न पालन करते हुए पूजा अर्चना की। साथ ही लोगों के पास बैठकर हवन में आहुति दी। साथ ही ऐसा नजारा डॉ महेश शर्मा का देखने को मिला

वहीं रात में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने बरौला स्थित हनुमान मंदिर में राम जन्मभूमि पूजन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1001 दीप प्रज्वलित कर दीपांजलि दी। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर गले मिलकर आपसी भाईचारा और एकता का संदेश दिया, जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई

नोएडा सेक्टर-36 में भी गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किए। लेकिन वहाँ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। क्या डॉ महेश शर्मा समझ रहे है कि कोरोना का प्रकोप खत्म हो गया है या फिर लापरवाही कर रहे है

वही दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया। आप तस्वीरों में देख सकते है कि अयोध्या में प्रभु श्री रामजी के जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के उपरांत कल दादरी विधानसभा के तिलपता गांव में सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर शामिल रहे|

 

वही बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। तस्वीरों में देख सकते है कि दिल्ली वेस्ट पटेल नगर मंडल द्वारा पंजाबी बस्ती में आयोजित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आदेश गुप्ता समेत अन्य लोगों की भीड़ देखनेे को मिली

उसके बाद फिर आदेश गुप्ता समेत बीजेपी नेता भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय में दीप प्रज्वलित कर, प्रसाद वितरण किया। इस दौरान शारीरक दूरी की धज्जियां उड़ाई गई। खासबात यह है कि 4 अगस्त को भी बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना संकट के दौरान किए गए अनुकरणीय उत्कृष्ट कार्यों के प्रोत्साहन हेतु लोधी एस्टेट में तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के एनजीओ , आरडब्ल्यूए व धार्मिक संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। वही इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया

वही ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों ने अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम के शुभ अवसर में हवन और पौधरोपण किया। जिसमे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह शामिल रहे। वही इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। तस्वीरों में आप देख सकते है किस तरह विधायक समेत लोगों की भीड़ नजर आ रही है

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए है। जी हाँ आप तस्वीरों में देख सकते है कि कानपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में हुए डबल मर्डर केस में मृतक दंपत्ति के परिजनों से मिलने कानपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी व आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के साथ लोगों की भीड़ नज़र आई

वही इन सभी तस्वीरों में साफ देखा गया है कि नियमों की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसको नजर अंदाज नही किया जा सकता है श। अब देखने वाली बात होगी कि क्या नेताओं की लापरवाही ऐसे ही सामने आती रहेगी या इसपर लगाम लगेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.