संगीतमयी प्रस्तुति दीपक श्रीवास्तव एवम् प्रांजलि मिश्रा ने दी जिसमे दर्शकों ने ईश्वरीय कृपा प्रत्यक्ष महसूस की

19/11/2017
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा : आश्रम का पावन वातावरण और उसमे भोर के राग के साथ मद्धिम स्वरलहरी एवम् पावन गीतों की श्रृंखला| 19 नवम्बर को ऐसा ही वातावरण श्री औरोबिन्दो सोसाइटी के ध्यानकक्ष में था जहाँ श्री रामचरितमानस आधारित आध्यात्मिक गीतों से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में आध्यात्मिकता को संगीत की स्वरलहरियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया |

कार्यक्रम में संगीतमयी प्रस्तुति दीपक श्रीवास्तव एवम् प्रांजलि मिश्रा ने दी जिसमे दर्शकों ने ईश्वरीय कृपा प्रत्यक्ष महसूस की | राग कल्याण एवम् हंस्ध्वनि में आलाप, विष्णु स्तुति से प्रारंभ यह श्रृंखला श्री राम स्तुति से होते हुए लंका दहन की व्याख्या शिव के अर्धनारीश्वर रूप की पूजा के रूप में हुई तो लोगों की आँखे भर आई | कार्यकम की अंतिम प्रस्तुति रुद्राष्टकम थी । कार्यक्रम में बहुत से गणमान्य अतिथि श्री विपिन मिश्र , प्रेम सागर , कृष्ण मोहन, नंद किशोर, राकेश इत्यादी भी उपस्थित थे|


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.