नोएडा में चल रहा है पहला आध्यात्मिक एक्सपो, जनजागृति अभियान में उमड़ी लोगों की भीड़

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 10/02/18)

नोएडा : राजयोग एवं आध्यात्मिक जीवन शैली ही सम्पूर्ण स्वास्थ्य और सुख की कुंजी है । इसी मुख्य आधार को लेकर नोएडा के सेक्टर 51 के ग्राउंड में spiritual एक्सपो 2018 मेले का आयोजन हुआ , जिसका उद्धघाटन 9 फरवरी को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने किया था । ये मेला 9 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा । 16 दिन तक चलने वाले इस मेले में आध्यात्मिक ज्ञान, चरित्र निर्माण, अंतर्जगत की यात्रा , व्यक्तित्व विकास, सर्वागीण स्वास्थ्य, नशा मुक्ति , तनाव प्रबधन , पर्यावरण संतुलन , स्वस्थ जीवन शैली, बच्चो के लिए वेल्यू गेम्स, स्पिरिचुअल लाइट, एवं तथा साउंड राजयोग मेडिटेशन इन सब के सत्र कराई जाएंगे ।

इस मौके पर ब्रहमा कुमारी मंजू ने बताया कि आज विश्व मे जलवायु परिवर्तन जैसी संकट की स्थिति में लोभ-केंद्रित जीवन शैली की बजाये आवश्यकता -केंद्रित सादा, स्वस्थ और श्रेठ विचार एवं जीवन प्रणाली अपनाने की जररूत है। जो कि भारत के पुरातन आध्यात्मिक ज्ञान ,योग एवं सकरात्मक जीवन शैली को अपनाने से ही सम्भव है। साथ ही आजकल की जो युवापीढ़ी अपनी भारतीय संस्कृति को छोड़कर विदेशी संस्कृति को अपना रहे है साथ हम अपने संस्कारो से कही ना कही भटक रहे है। इस युवापीढ़ी को गाइड करने की खास जरूरत है। इसके साथ साथ आज घर परिवार भी बिखराव की स्थिति में है जो जरा जरा सी बात को लेकर टकराव होता है तुरंत अलग हो जाते है । आजकल इंसान में सहनशीलता बिल्कुल खत्म हो गयी है। इसका सीधा असर हमारे खानपान से होता है। जैसा हम खानपान उपयोग करते है , वैसा ही हमारा मन रहता है । आज प्रत्येक परिवार प्रत्येक व्यक्ति को यह आत्मा परमात्मा ज्ञान और राजयोग शिक्षा की सहज – सरल विधि की जरूरत है । इससे व्यक्ति और समाज स्वस्थ, सबल, कुशल और सफल होंगे । ये 16 दिवसीय आध्यात्मिक मेला अवस्य ही इन्ही बातो के ऊपर जन जागृति लाएगी तथा लोगो के जीवन और वातावरण को बेहतरीन एवं खुशहाल बनाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.