SSP checked all footage of Noida and Lajpat Nagar in kidnapping case of Shipra Malik@sspnoida

NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा में सोमवार को सदरपुर कालोनी से 11 वी कक्षा की छात्रा और सेक्टर 37 में रहने वाली शिप्रा के संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता होने के मामले में आज भी पुलिस के हाथ खाली है हलाकि नॉएडा पुलिस अब दोनों को तलाश करने में सोसल मीडिया का सहारा ले रही है शिप्रा के मामले में पुलिस नॉएडा से दिल्ली के लाजपत नगर के बीच के सभी CCTV को भी खँगारा है उसमे भी पुलिस को कोई संदिग्ध गाड़ी नहीं मिली है जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे शिप्रा के घर भी तमाम रिस्तेदारो का ताँता लगा हुआ है -सुने पड़े इस घर में आज ये महिलाये शिप्रा के अचानक संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता होने की सुचना पर आई है ये गमगीन माहौल इसलिए है कि सोमवार की दोहपर से शिप्रा अब तक घर वापस नहीं लौटी है और पुलिस के हाथ भी कोई सुराग नहीं लगा है परिजनों को नॉएडा पुलिस पर आज भी भरोसा है की शिप्रा को जल्दी पुलिस खोज लेगी वही नॉएडा पुलिस ने भी शिप्रा मामले में नॉएडा से DND होते हुए लाजपत नगर के बीच सभी CCTV के फुटेज को खँगारा है और सभी तरह के यतन पुलिस कर रही है साथ ही शिप्रा के पति चेतन का सेक्टर 29 में जिस शॉ रूम को लेकर विवाद चल रहा है उस परिवार के लोगों से भी गहन पूछताछ की है अब पुलिस ने Whats Aap और Facebook से भी ये पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है कि शिप्रा किस किस से और क्या क्या बाते करती थी साथ उसको तलाश करने के लिए सोसल मिडिया का सहारा भी लिया जा रहा है दूसरी ओर आज जब नॉएडा पुलिस से शिप्रा के लापता होने से पहले सोमवार को सदरपुर से सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर गायव हुई ऑटो चालक की 17 वर्षीय बेटी के विषय में पूछा तो SSP साहब पहले मिडिया को गुमशुद्की और किडनैपिंग का अंतर समझने लगे और जब पूछा गया कि क्या पुलिस प्रोफाइल देखकर काम करती है शिप्रा के मामले में तमाम टीमे काम कर रही ऑटो चालक की 11 वी में पढ़ने वाली बेटी के मामले कितनी टीम काम कर रही तो उन्होंने बताया कि थाना-39 और सदरपुर की पुलिस चौकी की 2 अलग अलग टीमें काम कर रही 72घंटे से भी अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है लेकिन ये तय है नॉएडा पुलिस भेदभाव की निति से काम करती है क्योंकि शिप्रा के मामले में पुलिस ने दिन रात एक कर रखी है लेकिन एक ऑटो चालक की 17 वर्षीय बच्ची की तलाश में पुलिस की टीम तब बनाई गई जब मिडिया ने खबर दिखाई

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=aoePURbrDyw&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.