ज़िले में सक्रीय है लिफ्ट देकर लूटने वाले गिरोह, एसएसपी ने बताया ऐसे करें पहचान
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida (02/11/19) : बीते कुछ समय में कार में लिफ्ट देकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने जैसे मामलो में काफी हद तक वृद्धि हुई है। ज़िले में ऐसे कई गिरोह है जो मौके का फायदा उठाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इसको देखते हुए गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति रास्ते में खड़ी कैब का प्रयोग न करें। बुकिंग कराने के बाद कैब में बैठे। किसी कैब या निजी कार में लिफ्ट न लें।
वहीं निजी कार के मालिकों से अपील की है कि वह कार चालक का पुलिस सत्यापन करवाएं। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के परीचौक, नोएडा सेक्टर-37, महामाया फ्लाई ओवर तथा जिले के अन्य महत्वपूर्ण स्थान जहां पर सवारियां ज्यादा रहती हैं, ऐसे स्थानों से सवारियों को लिफ्ट देकर लुटेरे कार में बैठा लेतेे हैं। कार में लिफ्ट देकर उनसे मारपीट करके नगदी, मोबाइल, लैपटाप आदि लूट लेते हैं। एटीएम से रूपये भी निकलवा लेते हैं। इसके बाद पीड़ित को सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो जाते हैं।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि लोगों को सतर्क रखना चाहिए। हांलाकि नोएडा पुलिस अपराध को रोकने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैमरें लगवा रही हैं। उनका कहना है कि पुलिस लगातार अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए ऑपरेशन चलीं चला रहे हैं। जिसके अंतर्गत सैकड़ों आपराधिक गिरफ्त में आए हैं।
हाल ही में ग्रेटर नोएडा के साइट-5 थाना पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करने वाले 3 सक्रिय गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीनों गैंग के सरगनाओं समेत 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी का कहना है कि ऐसे लोगों से सतर्क रहें, किसी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट ना लें। रात में किसी भी सुमसान स्थान पर अकेले ना खडें हो। रात के समय किसी सुनसान स्थान पर बाइक और कार ना रोके।