@SSPNOIDA DHARMENDRA YADAV SAYS NO TO WHATSAPP , GOSSIPING PLATFORM

Ssp धर्मेंद्र यादव ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला है कि वह किसी भी whatsapp पर ग्रुप में मेंबर नहीं होंगे । उनका मानना है कि ग्रुप पर फालतू की और बेवजह की बातें पोस्ट की जाती है । काम की कोई बात शेयर नही की जाती। इससे सभी को परेशानी होती है । उनका यह भी कहना है यदि किसी को कोई दिक्कत है तो मुझे आधी रात भी फोन कर सकता है । मैं आधी रात में भी फोन उठाऊंगा, लेकिन किसी ग्रुप का मेंबर नहीं बनूंगा । क्योंकि उसमें ऐसे लोग कमेंट करते हैं जिनका सामाजिक सरोकार से कोई लेना देना नहीं होता। सिर्फ अपने को दिखाने के लिए वह बिना वजह के कमेंट और पोस्ट करते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.