स्टैंड-अप कॉमेडियन्स अपूर्व गुप्ता और आकाश गुप्ता ने गलगोटियाज कॉलिज के फेयरवैल पार्टी में जमाया रंग
आज गलगोटियाज कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में 2016 से 2021 बैच के पास आउट छात्रों के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया। कॉलिज के निदेशक डॉ0 बृजेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पार्टी में स्टूडियो-डी कल्ब के रिशिका, प्राखी, लेखराज वर्मा आदि छात्रों ने डांस, सिंगिंग, रैप सोंग, गिटार वादन जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।
अंत में (स्टैंड-अप काॅमेडियन) हास्य कलाकार अपूर्व गुप्ता और आकाश गुप्ता ने अपनी कॉमेडी से छात्रों का मनोरंजन किया। इस दौरान काॅलिज की स्टूडैंट कोर काउंसिल का गठन भी किया गया। जिसमें कुमार वैभव को जनरल सैकरेट्री, पलाश उकरेती को चीफ सैकरेट्री, वैभव मिश्रा को जाॅईंट सैकरेट्री, विश्वजीत सिंह को वाइस सैकरेट्री, शुभि गुप्ता को उप- वाइस सैकरेट्री, कार्तिक गोयल को रीजेंट सैकरेट्री चुना गया।
काॅलिज के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने सभी काउंसिल सदस्यों और दोनो हास्य कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.