नोएडा की सोसायटी में आवारा कुत्तों ने बच्ची को नोंचा, जानलेवा होती जा रही गंभीर समस्या
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS ( 02/01/18)
नोएडा :नॉएडा शहर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है नॉएडा शहर एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना से दहल गया. जहा आवारा कुत्तो ने 6 साल की बच्ची को नोंच नोच कर 50 मीटर तक घसीटकर ले गए और बुरी तरह से घायल कर दिया , बच्ची को तुरंत ही नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा पर उसका इलाज चल रहा है।
यह पूरा हादसा नोएडा सेक्टर 100 स्थित ब्लू बर्ड सोसाइटी में हुआ। जहां पर कपड़ों में प्रेस का काम करने वाले व्यक्ति की 6 साल की मासूम बच्ची को बेसमेंट में पांच आवारा कुत्तों ने पहले तो सोते से 50 मीटर तक घसीतटे हुए ले गए ।वहां कुत्तों ने बुरी तरह जब बच्ची को नोचना शुरु कर दिया। बच्ची जब चिल्ला रही थी उसी पास से एक ड्राइवर गुजर रहा था और उसने बच्ची को बचाने की कोशिश की। अपनी लाचारी पर बेबस माँ सिर्फ अपनी बच्ची के लिए दुआये मांग रही है। अपनी मासूम बच्ची को घायल देखकर इस मां पर क्या गुजरी होगी ये सिर्फ माँ का दिल ही जानता। सोसाइटी में मेड का काम करने वाली निशा के दो बच्चे है और पति दिनेश वही लोगों के कपड़े प्रेस का काम करता है, 6 साल की मासूम माही स्कूल में पढ़ती है। माँ बच्ची को बेसमेंट में सुलाकर निशा घर का काम करने चली गई ।पिता दिनेश लोगो के कपड़े सोसाइटी में देने चला गया। उसी वक़्त पांच आवारा कुत्तों ने पहले तो सोते से 50 मीटर तक घसीतटे हुए ले गए ।वहां कुत्तों ने बुरी तरह जब बच्ची को नोचना शुरु कर दिया। बच्ची जब चिल्ला रही थी उसी पास से एक ड्राइवर गुजर रहा था और उसने बच्ची को बचाने की कोशिश की। पूरे मामले में साफ तौर पर बिल्डर और सोसाइटी के गार्ड्स की गलती नजर आती है वही इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों में कड़ी नाराजगी है और साथ ही पूरे मामले में बच्ची के इलाज के लिए सोसाइटी वालों ने चंदा इकट्ठा कर उसके इलाज की व्यवस्था की।