संदिग्ध हालत में 15वें फ्लोर से गिरकर छात्रा की मौत , नोएडा पुलिस जाँच में जुटी
ROHIT SHARMA
नोएडा :– नोएडा सेक्टर-76 स्थित एक सोसायटी में 15वें फ्लोर की बालकनी से संदिग्ध हालत में गिरकर 11वीं की छात्रा की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, हालांकि अब तक इसका कारण पता नहीं लग सका है।
घटना देर रात करीब 11 बजे की है। कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस के अनुसार छात्रा का परिवार सोसायटी के 15वें फ्लोर पर रहता है , 16 वर्षीय छात्रा शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ाई करती थी।
आपको बता दे की घटना के समय देर रात परिवार के सभी लोग फ्लैट में ही मौजूद थे। इस बीच छात्रा बालकनी से नीचे गिर गई। हादसे के बाद छात्रा को गंभीर हालत में लेकर परिजन सेक्टर 27 स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया परिवार के लोग पोस्टमार्टम कराने के इच्छुक नहीं थे , लेकिन अस्पताल की तरफ से जानकारी मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सभी बातें साफ होंगी , अब तक घटना का कारण पता नहीं लग सका है , मामले की जांच चल रही है।