दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला , 8वीं तक के बच्चों के नहीं होगी ऑफलाइन परीक्षा , होंगे प्रमोट

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं होंगी। इस बार इन कक्षाओं के छात्रों को दी गई वर्कशीट और असाइनमेंट के असेसमेंट के आधार पर उन्हें नंबर दिए जाएंगे।

 

 

साल 2020 में प्राइमरी से लेकर मिडिल लेवल तक क्लासरूम पढ़ाई न होने के चलते लिखित परीक्षा को सब्जेक्ट असाइनमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट से रिप्लेस कर दिया गया है।

 

 

साथ ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के सभी विद्यार्थियों को अगले एकेडमिक सेशन के लिए सीधे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जायेगा।

 

 

हालांकि केजी से लेकर दूसरी क्लास तक के विद्यार्थियों को ग्रेड्स या मार्क्स, विंटर ब्रेक असाइनमेंट और अभिभावकों के साथ साझा की गई वर्कशीट के आधार पर दिए जाएंगे।

 

 

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि ” क्लास 8 तक के सभी बच्चे नो डिटेन्शन पॉलिसी के तहत अगली क्लास में प्रमोट कर दिए जाएंगे. लेकिन इस साल बच्चों ने सेमी ऑनलाइन क्लासेज में क्या सीखा ये समझना भी जरूरी है, ताकि हम अगले शैक्षणिक सत्र के लिए बेहतर तैयारी कर सकें।

 

 

इसलिए हम इस साल कक्षा 8 तक के बच्चों को किसी लिखित परीक्षा की जगह, उन्होंने जो पूरे साल वर्कशीट्स और असाइनमेंट किया है उसी के आधार पर मूल्यांकन कर रहे हैं।

 

 

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों ये भी बताया था कि दिल्ली सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से बच्चों के लिए ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’ लाने जा रही है. जिसका उद्देश्य बच्चों में अच्छे मूल्य डालना और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.