एक मुलाकात युवा कवि अमित शर्मा के साथ
GREATER NOIDA TEN NEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
कवि अमित शर्मा जी ग्रेटर नॉएडा के सैनी गाँव के निवासी है वही पढ़ाई की बात करते है तो कवि अमित शर्मा जी ने बीकॉम ,एमकॉम ,बीएससी ,एचएएवम टूरिजम ,एलएलबी विभिन्न डिग्री प्राप्त की है । वही दूसरी तरफ कवि अमित शर्मा जी अखिल भारतीय कवी सम्मलेन ,राष्ट्रीय कवि सम्मलेन ,हास्य कवि सम्मलेन और सभी कवि सम्मलेन में काव्य पाठ करते है और साथ ही संचालन भी करते है । कवि अमित शर्मा वीर रस की कविता खास कर लिखते है और हर विषय पर लेख लिखना उन्हें काफी पसंद है लेकिन मंचो पर वीर रस की कबिता देश को बचाने के लिए – लोगो को जगाने के लिए मंच पर जरूर पढ़ते है।
टेन न्यूज़ : आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है
कवि अमित शर्मा : मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि जब मुझको ग्रेटर नॉएडा में पहली बार मंच मिला उस मंच पर काफी बड़ी बड़ी हस्तिया थी और उस मंच पर आदरणीय दादा गोपाल दास नीरज जी व उदय प्रताप सिंह ने मंच पर मुझे बुलाकर सर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया था वो मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि थी और उसके बाद देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल जी ने जब मुझे अभिनंदित किया था वो मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था। जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज में उस मंच का संचालन किया और जब मैंने अपनी कविता सुनाई तो कॉलेज के बच्चो ने बीस बार खड़े होकर मेरी कविता पर तालिया बजाई तबसे में जीवन भर कबिता के लिए जीना चाहता हु और देश को जगाना चाहता हू।
टेन न्यूज़: चुनॉतीयां क्या क्या रही जीवन में
कवि अमित शर्मा : यहाँ तक आने में बहुत ज्यादा चुनोतियो का सामना करना पड़ा ,साथ देने बाले लोग न के बराबर मिले व टांग खीचने बाले लोग काफी मिले और लोगो ने कहा कि इतने बड़े मंचो पर कहाँ जाओगे और मैंने उन सब पर ध्यान नहीं दिया।
टेन न्यूज़ : आपके जीवन का सक्सेस मंत्र क्या है
कवि अमित शर्मा : सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और फैमिली की जिम्मेदारी को निभाना चाहिए क्योंकि अपना परिवार साथ है तो आपको सफलता मिलना निश्चित हो जाता है अगर सफलता मिल भी जाती है तो उस सफलता को किस के साथ सेलिवर्ट करोगे।
टेन न्यूज़ : आपका रोल माडल कौन कौन है जीवन में
कवि अमित शर्मा : मेरे जीवन में रोल मॉडल डॉ कुमार विश्वास है उन्ही के आदर्शो को मानकर जनता को कविता सुनाता हूँ
टेन न्यूज़: जीवन में सबसे ज्यादा की किन किताबो का प्रभाव पड़ा
कवि अमित शर्मा : मैंने अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद जी की किताबो को काफी पढ़ी है ,भगत सिंह जी की एक किताब है “में नास्तिक क्यों हु” उसको बहुत पड़ा है उन किताबो से मुझे कुछ सीखने को मिला और रामदायक दिनकर ,हरिवंश राय बच्चन की कविता मुझे हमेशा याद रहती है
टेन न्यूज़ : किस तरह की फिल्म आपको पसंद है
कवि अमित शर्मा : फिल्म जगत की बात करते है तो मुझे एक्टर अमिताभ बच्चन को मानता हु और उनकी फिल्म दीवार ,सरकार ,वा आरक्षण देखी और उस अभिनेता में सबसे बड़ी बात यह है की 70 साल का अभिनेता अपने आपको अभी भी सक्रीय रखता है
टेन न्यूज़ : क्या आप भगवान पर भरोसा करते है
कवि अमित शर्मा : में अपने जीवन में भगवान राम , भगवान कृष्ण और माँ शारदे को मानता हूँ
टेन न्यूज़ : गाने किस तरह के पसंद है आपको
कवि अमित शर्मा : मुझे सांस्कृतिक नृत्य काफी पसंद है और जगजीत सिंह की गजल मुझे काफी लुभाती है जिसको में काफी ज्यादा सुनता हूँ
टेन न्यूज़ : खेलों में आपकी क्या रूचि है
कवि अमित शर्मा : मुझे क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद है और मैने बचपन में बहुत क्रिकेट खेला है जब भी मुझे मौका मिलता है तो में समय निकाल कर जरूर क्रिकेट मैच देखता हूँ
टेन न्यूज़ : मोदी जी के कार्यशैली से कितना संतुष्ट हैं
कवि अमित शर्मा : में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के काम से में पूरी तरह संतुष्ट हूँ और देश जिस तरफ जा रहा था मोदी जी ने उसे संभाला है
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.