यूपी विधानसभा के सामने एक परिवार के 5 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास , पढें पूरी खबर
Ten News Network
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ विधानसभा के सामने आज एक परिवार के 5 लोगों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया , हालांकि पुलिस ने सही समय पर उन्हें रोक कर स्थिति संभाल ली।
पूरी घटना की जानकारी देते हुए, उत्तर प्रदेश पुलिस उपायुक्त (मध्य) सोमेन वर्मा ने बताया कि हरदोई के धन्नू पुरवा में रहने वाले एक परिवार ने आज विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को खुद पर तेल डालते हुए देखा और उसे पकड़ लिया इस व्यक्ति के साथ अन्य लोगों को भी पकड़ लिया गया।
आत्मदाह का प्रयास करने वालों की पहचान राजाराम यादव, उमेश यादव, वीरू यादव, उषा देवी, और माया देवी के नाम से कर ली गई है।
फिलहाल इन लोगों से ऐसा करने की वजह पूछी जा रही है , अभी तक की पूछताछ में उन्होंने बताया कि, हम जिस मकान में रहते हैं, उस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं । इस संबंध में हमने हरदोई शहर के कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जिसके बाद डीसीपी वर्मा ने बयान दिया है कि इस संबंध में हरदोई पुलिस के अधिकारियों से बात की गई है और अब हरदोई पुलिस द्वारा इस मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।