सुन्दर सिंह गुर्जर ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में जीता स्वर्ण पदक

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NEW DELHI : लंडन में चल रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में भारतीय खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीतकर विश्व पैरा एथलीट चैंपियनशिप में अपना अभियान शानदार तरीके से खत्म किया |

सुंदर सिंह गुर्जर ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के भाला फेंक के आयोजन में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान ऊँचा किया । एफ 46 श्रेणी में, सुंदर ने टूर्नामेंट की पहली रात 60.36 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास को दर्ज किया और शीर्ष सम्मान लिया। जिसको लेकर आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुंदर सिंह गुर्जर ने बताया की “रियो के बाद मैं बहुत निराश था | मेरा मनोबल पूरी तरह से टूट चुका था, लेकिन मुझे प्रतियोगिता में वापसी के बाद ख़ुशी मिली ।

मैंने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी और अच्छा लग रहा है की उसका सही फल मिला। मैंने रियो के लिए भी काफी प्रयास किया था पर अच्छा है की आखिर यहाँ सफलता मिल ही गई।

“इसलिए, यह स्वर्ण पदक मेरे लिए यहाँ से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए महान प्रेरणा है। मैं पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं और एशियाई खेलों (अगले वर्ष) में भी बेहतर प्रदर्शन करूँगा।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.