कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी का बडा भाई ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABHISHEK SHARMA

नोएडा पुलिस एक्शन मोड में है। ऑपरेशन क्लीन के तहत अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश में कुख्यात बदमाशों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई की जा रही है। इस लिस्ट में गौतम बुद्ध नगर के 6 बदमाश शामिल हैं।

इसी के तहत ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

अपर उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर से 45 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी दिल्ली के पटपड़गंज के शशि गार्डन क्षेत्र से हुई है। अपर उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ हत्या, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, रंगदारी वसूलने सहित विभिन्न धाराओं में करीब 18 मामले दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.