सुपरटेक केप टाउन में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी, प्रशासन ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

⁠⁠⁠सेक्टर 74 में एक बार फिर सुपर टेक के केप टाउन में तैनात सेक्युर्टीगार्ड्स और बाउंसरों की गुंडागर्दी देखने को मिली .

ये घटना २ जुलाई की है सुपरटेक के केप टाउन में रहने वाले अमित कुमार तिवारी अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताने अपने होमटाउन गए थे अमित अपने परिवार के साथ 2 जुलाई की शाम को वापस घर आते है जैसे ही उन्होंने अंदर एंट्री करी , तो वहा तैनात बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया
मामला उनकी कार पर स्टीकर का ना होना था .
केप टाउन सोसायटी निवासी को कार पर स्टीकर न होने से एंट्री करने से रोका दिया गया.

अमित तिवारी ने काफी विनती करी अभी शिफ्ट किया है बाहर से आ रहे है, स्टीकर बनवालेगे, लेकिन बाउंसर अपनी जिद पर अड़े रहे , जब बात होते होते नोकझोक तक बढ़ी और फिर नौबत मारपीट तक आ गयी

बीच बचाव करने के लिए अमित की पत्नी आयी तो बाउंसरों ने उनके साथ भी काफी बदतमीजी की , बाद में सभी लोगो ने मिलकर सेक्टर 49 थाने में सेक्युर्टीगार्ड्स और बाउंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है और पुलिस ने भी मामला दर्ज करके करवाई की पुष्टि करी हैl

पुलिस ने बाउंसरों को उठाने के लिए दबिश भी दी है और करवाई जा रही है l

उधर सुपर टेक के केप टाउन के लोगो ने कल डीएम से मुलाकात भी करी। और सुपर टेक बिल्डर के खिलाफ शिकायत की , डीएम ने सख्त कदम उठाते हुए सुपर टेक बिल्डर को निर्देश दिया है की ऐसी घटना भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए , अगर ऐसी घटना दोबारा होती है तो उसके जिम्मेदार बिल्डर स्वयं होंगे और उन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगीl

Leave A Reply

Your email address will not be published.