ग्रेटर नॉएडा के सुपरटेक ईकोविलेज 1 के रेजिडेंट बिल्डर के विरोध में वह रहने वाले लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा के सुपरटेक ईकोविलेज 1 के रेजिडेंट बिल्डर के विरोध में वह रहने वाले लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। क्यों कि सुपरटेक ने एकोविलेज में पजेशन तो दे दिया है पर वहाँ सुरक्षा का इंतज़ाम है और न ही कोई सुविधा। कल एक बच्चा खेलते खेलते स्विमिंग की तरफ चला गया और स्विमिंग पूल में गिर गया। वहीँ रहने वाली एक महिला ने बच्चे को स्विमिंग पुल में गिरते देख लिया और वह जा के उस बच्चे को स्विमिंग पुल से निकाल लिया ।स्वीमिंग पुल के पानी में कैमिकल मिला था जिसके वजह से बच्चे की हालात बिगड़ती जा रही थी तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।रेजिडेंट बिल्डर से हर रोज शिकायत कर रहे हैं लेकिन सुपरटेक मैनेजमेंट के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही।