ऐतिहासिक बाराही मेला महोत्सव 2016 की तैयारियां जोरों पर समीक्षा बैठक
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
प्राचीन बाराही मंदिर के प्रांगण मै मेला कि तैयारीयों को लेकर शिव मंदिर सेवा समिति पंजी 0सूरजपुर के अध्यक्ष श्री धर्मपाल भाटी की अध्यक्षता मैं कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुये समिति के महा सचिव ओमवीर सिंह बैसला ने तैयारीयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बतया कि इस बार मेले का आयोजन 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जायेगा जिसमे छेत्र एंव दूर -दराज से 11 लाख लोगों के आने की संभावना है जिनकी सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए मेला छेत्र मै 25 से 30 सी सी टी वी कैमरों से निगरानी की जाएगी साथ ही सुरक्षा पुलिस प्रशासन व् कार्यकर्ताओं की होगी ओमवीर सिंह बैसला ने यह भी बतया कि भारी भीड़ के आगमन को मध्यनजर रखते दिनांक 04 .04 .२०१६ को धर्मपाल भाटी जी के नेत्रत्व मै प्रतिनिधि मंडल सी ओ प्रथम ग्रेटर नोएडा डा0 श्री अरुण कुमार से मिलकर मेला मै पुलिस बल लगाये जाने हेतु मांग पत्र दिया जबाब मै सीओ साहब ने समुचित सुरक्षा बल लगाये जाने का विस्वास दिलाया इस बार 21 अप्रैल को महिला कुस्ती का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें रास्ट्रीय पहलवान बबिता नागर ,प्रियंका चौधरी ,सीतल राना ,इन्दु चौधरी ,रिशु नागर रजनी आदि भाग लेंगी अध्यक्ष श्री धर्मपाल भाटी ने बैठक को संभोदित करते हुए कहा कि इस बार मेले की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर होगी जिससे समाज मै फैली कुरीतियों पर अंकुश लगने व् समाज को जागरूक करने के लिए अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे और सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वह मेला टाइम में सुरक्षा व् स्वच्छता पर विशेष निगरानी रखेंगे और सभी कार्यकताओं को उनकी जिम्मेदारियां सोंपकर कहा कि कार्यकर्ताओं की महनत से ही ग्रामीण परिवेश मै सजा मेला और भी सुन्दर लगेगा हमे पूरा विश्वास है कि यह मेला सभी का मन मोह लेगा बैठक श्री डा0 धनीराम देवधर श्रीचंद भाटी डा ईश्वर देवधर लक्ष्मन सिंघल मूलचंद शर्मा विनोद भाटी जगदीश भाटी बिजेंद्र ठेकेदार भोपाल ठेकेदार रवि भाटी पवन जिंदल योगेश अग्रवाल विनोद कोंडली हरीकिशन हरी शर्मा भूले भगत जी राजवीर शर्मा राजपाल खटाना तोलाराम भूदेव शर्मा अज्जू भाटी अनिल कपासिया महाराजसिंह धरमवीर तंवर सुभाष शर्मा राजकुमार नागर रामोतार गर्ग आदि ने भाग लिया