यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी बने सूर्य प्रताप शुक्ला

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। आईएएस अधिकारी व नगर आयुक्त व उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण नीरज शुक्ला को अपर आवास आयुक्त लखनऊ बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव विशाल सिंह को अयोध्या विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त अयोध्या बनाया गया है। जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी सुनील वर्मा वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव व काशी विश्वनाथ मंदिर की सीईओ बनाए गए हैं।

गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 8 पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची पर भी मुहर लगाई। विपिन कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सूर्य प्रताप शुक्ला को ओएसडी ग्रेटर नोएडा बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.