नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता प्रोत्साहन समारोह में सफाई कर्मियों व सामाजिक संस्थाओं को किया सम्मानित
Ten News Network
Noida :– नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में आयोजित इस समारोह का विधिवत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
समारोह के दौरान ट्री इंडिया संस्था द्वारा स्वच्छता जागरूकता को लेकर नुक्कड नाटक का मंचन किया गया।
वहीं यस फुल सर्किल सोल्यूशंस के सीईओ तारक नंदन सहाय की ओर से जीरो वेस्ट नोएडियंस जीरो वेस्ट नोएडा पर एक प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीईओ ने स्वच्छता कर्मियों को पुरस्कृत किया। वहीं स्वच्छ वेंडर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए तथा स्वच्छता सतर्क नागरिकों को सम्मानित किया गया।
समारोह में स्वच्छता जिंगल, मूवी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता अभियान में जुड़े शहर के नागरिकों को सम्मानित किया गया।
स्वच्छता के लिए हमेशा सजग व सतर्क सेन्चुरी आपर्टमेंट, सेक्टर 100 के अध्यक्ष व फ़ोनरवा के सचिव पवन यादव को प्रशस्त्ति पत्र देकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया रितु माहेश्वरी द्वारा सम्मानित किया गया। पवन यादव अपने सेक्टर के अलावा शहर और गाँव मे जगह 2 स्वच्छता अभियान चलाते रहते है। हर सप्ताह सफाई अभियान चला रहे है।
समारोह में सीईओ के अलावा मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी, ओएसड अविनाश त्रिपाठी, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के उपमहाप्रबंधक एससी मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, आर.के. शर्मा, गौरव बंसल तथा एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, एनईए अध्यक्ष चौ. राजकुमार, फोनरवा व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के अलावा कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।