बिम्टेक में TEDX Talk का आयोजन. #TEDxBIMTECH
अपनी उप्लब्दियों की थैली में एक और सफलता जोड़ते हुए, बिम्टेक ने TEDx के दूसरे संस्करण का आयोजन किया |
इस प्रसंग का विषय “शेष हिमशैल” था जिसे ऊपरअपने विचार देने के लिए भारत के कई जाने-माने और प्रेरणादायक लोग उपस्थित हुए |
पद्मा श्री डॉ प्रकाश आम्टे जी और उनकी पत्नी ने समारोह का आरम्भ करते हुए सबको के साथ मिलकर आदिवासियों के लिए किये गए विभिन्न कार्यों के बारे में बताया | उनका संघर्ष आदिवासियों और शहर के लोगों के बीच की दुरियों को कम करना ही रहा है |
फ़ूड पांडा के सी ई ओ, सौरभ कोच्चर ने अपनी बातों से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जोड़ लिया|
मेहेर हेरोएसे मूस (अंटार्टिका जाने वाली पहली भारतीय महिला रह चुकी हैं) ने अपने दुनिया भर के ब्रह्मण के बारे में बताते हुए सबको ये सुझाव दिया कि वो भी अपने डरको छोड़, खुद की तलाश में निकलें|
संदीप कोहली ने अपने जीवन के तीन मन्त्रों को सबके सामने पेश किया: “अपने डर का सामना करो, हर अवसर का ध्यान रखो, और अप्रत्याशित चीज़ो के लिए तैयार रहो|
आर जे दिव्या ने अपनी ज़िन्दगी की कहानी बताई और दर्शकों को बहुत लुभाया|
“कला प्रतिफल का रास्ता साफ़ करता है”, ये कहना था पेशे से वैज्ञानिक डॉ शुशांत खुराना का | दिन के आखरी वक्ता थे रेवंत हेमतसिंगका जो अपने किताब के ज़रिये इसदेश के नौजवानो के सोचने की शक्ति को बढ़ाना चाहते थे|
इन सारी बातों के साथ साथ, विद्यार्थियों ने भी जमकर सहभागिता करते हुए और अगले साल इससे भी बड़े आयोजन की चाह में, इस वृत्तांत को सफल- पूर्वक समाप्तकिया |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.