तहसील दिवस मे कुल 145 शिकायतें दर्ज हुई 13 का मौके पर निस्तारणःडीएम।

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

जनता की षिकायतों के निस्तारण के उद्देष्य से उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना  के तहत जनपद गौतमबुद्धनगर की समस्त तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ जहाॅ पर 145 व्यक्तियों द्वारा अपनी षिकायतें दर्ज करायी गई दर्ज षिकायतों के सापेक्ष 13 षिकायतों का मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण सुनिष्चित करा दिया गया।जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस में जनता की षिकायतों का अनुश्रवण करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन षिकायतों का आज निस्तारण सम्भव नहीं होगा उसमें सभी सम्बन्धित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करते हुये उसकी रिर्पोट तहसील को भिजवाने की कार्यवाही करेगें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देष देते हुये यह भी कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज षिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखेगें और निस्तारित षिकायत की आख्या षिकायतकर्ता को भी भिजवाने की कार्यवाही अमल में लायेगें। उन्होनें कहा कि वर्तमान सरकार जनता की षिकायतों के निस्तारण के लिये बहुत ही गम्भीर है और जनता दर्षन एवं तहसील दिवसों में जो षिकायतें दर्ज हो रही है उन पर षासन स्तर निस्तारण के सम्बन्ध में बहुत ही गम्भीरता के साथ समीक्षा एवं निगरानी रखी जा रही है। अतः सभी अधिकारी गण सरकार की मंषा को स्पष्ट रूप से समझे और दर्ज षिकायतों के निस्तारण में गम्भीरता दिखाते हुये सभी षिकायतों का निस्तारण त्वरित गति के साथ करें और निस्तारण में गुणवत्ता एवं षासन की मंषा का पूर्णतः पालन सुनिष्चित किया जाये। श्री सिंह ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को आगाह करते हुये कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर षिथिलता क्षम्य नहीं होगी यदि किसी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा षिकायतों के निस्तारण में उदासीनता अपनाई जाती हो तो उसके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान तालाबों पर अवैध कब्जों को लेकर भी गहरी चिन्ता व्यक्त की और उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को मौके निर्देष दिये कि उनके द्वारा इस दिषा में तत्काल गहनता के साथ कार्यवाही करते हुये तालाबों के अवैध कब्जों को खाली कराया जाये और सदर तहसील में जो भी तालाब है उनका खुदान कराते हुये सभी को तालाबों की यथास्थिति में लाने की कार्यवाही कठोरता के साथ की जाये। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 14 षिकायतें दर्ज हुयी और एक का मौके पर निस्तारण सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के गर्ग, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रषासन कुमार विनीत की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ जहाॅ पर 61 षिकायतें दर्ज हुयी और 09 का मौके पर निस्तारण कराया गया। जेवर में अपर जिलाधिकारी एलए केपी सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ जहाॅ पर कुल 70 षिकायत दर्ज के सापेक्ष 3 का मौके पर निस्तारण कराया गया ।उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष से दो लाभार्थियों को 3-3 लाख की एफडी का हुआ वितरण जिलाधिकारी एन पी सिंह ने तहसील दिवस सदर में जिला प्रोबेषन विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेष रानी लक्ष्मीबाई महिला कोष योजना के तहत दहेज हत्या से पीड़ित महिलाओं के बच्चों को 3-3 लाख रूपये की एफडीआर भेंट की। जिसमें हिमांषु पुत्र अंजु ग्राम रोही थाना जेवर तथा कु0 रिजवाना पुत्री श्रीमती मदीना ग्राम चूहड़पुर बाॅगर सम्मलित है। जिला प्रोबेषन अधिकारी एस निरन्जन ने इस मौके पर बताया कि वर्तमान तक जिला संचालन समिति द्वारा दहेज हत्या, बलात्कार एवं चिकित्सा सहायता के लिये कुल 7 प्रकरणों में आर्थिक सहायता के लिये संस्तुति की गयी है जिसके सापेक्ष 4 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है।      

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.