तेज हवा और बारिश के साथ नोएडा में मौसम ने बदली करवट, गर्मी से मिली राहत

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा में हवा और बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। दोपहर में हुई बारिश के बाद शाम चार बजे के करीब फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है। तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। दिन में ही अंधेरा छा गया है।

बारिश से पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। सुबह बादल छाए रहने के कारण लोग बारिश की उम्मीद कर रहे थे। जैसे ही दोपहर हुआ शहर में झमाझम बारिश होने लगी। हालांकि यह बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई। हालांकि शाम को शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है।

इससे पहले मौसम विभाग ने बुधवार को नोएडा में बादल छाने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई थी। स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी भागों और इससे सटे अंडमान सागर पर एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है।

इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.