तीन दिवसीय ब्राइड और ग्रूम एक्सिबिशन में ब्यूटी से जुडी जानकारी लेने के लिए लगी रही लोगों की भीड़
Rohit Sharma / Lokesh Goswami
तीन दिवसीय ब्राइड और ग्रूम एक्सिबिशन में ब्यूटी से जुडी जानकारी लेने के लिए लगी रही लोगों की भीड़ नई दिल्ली के अशोका होटल में चल रही तीन दिवसीय ब्राइड और ग्रूम एक्सिबिशन में स्टाल नम्बर डी 5 और डी 6 पर आने वाले विज़िटर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है। जहां एल्पस ब्यूटी क्लीनिक और एकेडमी की फाउंडर और मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भारती तनेजा तथा परमानेंट मेकअप स्पेशलिस्ट गुंजन
तनेजा गौड़ से फ्री कंसल्टेशन लेने वालों को मेकअप से जुडी बारीकियों की नॉलेज तो मिल ही रही है।