द ग्रेट इंडियन बैंड वॉर के लिए जून में शुरू होंगे ऑडिशन: सिंगर अंकित तिवारी

Abhishek Sharma / Rahul Kumar Jha

दिल्ली एनसीआर में भाग लेने वाले संगीत बैंडों द्वारा अलग-अलग जॉनर के संगीत के साथ दिल्ली में धूम मचाने की तैयारी है। द ग्रेट इंडियन बैंड वॉर को बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर्स अंकित तिवारी, शिबानी कश्यप, फरहान साबरी जज करेंगे।


नोएडा के सेक्टर-18 स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में आज प्रेस वार्ता के दौरान अंकित तिवारी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर और देशभर के म्यूजिक बैंड द ग्रेट इंडियन बैंड वॉर में भाग लेंगे। जिसके लिए जून के मध्य तक ऑडिशन शुरू हो जाएंगे और ग्रैंड फिनाले जुलाई के महीने आयोजित किया जाएगा। देशभर के बैंड इस फेस्टिवल में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस साल सबलाइम क्लब एक नया इवेंट लेकर आए हैं, जिसमे वह नई प्रतिभाओं को मौका देंगे और शो के विजेता को अंकित तिवारी के साथ एक संगीत एल्बम करने का मौका मिलेगा।

सबलाइम क्लब के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय भारद्वाज ने कहा कि इस आयोजन से युवाओं के लिए नए अवसरों का पता चलेगा और हम इस तरह के नए बौद्धिक गुणों को लाते रहेंगे। इस दौरान सबलाइम ऍप भी लांच की गई, जिससे जुड़कर लोग पैसे कमा सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.