नए साल की शुरुवात पर नोएडा में चोरों ने खोला अपना खाता , लाखों रूपये के सामान पर किया हाथ साफ
Talib Khan / Rohit Sharma
Noida, (2/1/2019): नोएडा में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है | नए साल पर चोरो ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर 2019 का खाता खोल दिया है | जी हाँ एक तरफ नए साल को लेकर लोग बाहर घूमने गए हुए हैं , वही चोर उनके घरो में अपनी सेंध लगाया बैठा हुआ था , जिससे चोरी की वारदात को अंजाम दे सके |
मामला है थाना सेक्टर 20 के इलाके का | जहाँ चोरों ने नोएडा सेक्टर 31 में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोर यहां से लाइसेंसी रिवाल्वर भी चोरी कर ले गए।
बता दे की नोएडा के सेक्टर 31 निवासी अभय गर्ग के मकान में बीती रात चोर घुस गए और यहां से उन्होंने अलमारियों के ताले तोड़कर ढाई लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात और लाइसेंसी रिवाल्वर तथा 12 कारतूस चोरी कर लिए।
खासबात यह है की जिस दौरान चोरी हुई उस वक्त अभय गर्ग अपने परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए गए थे। तभी चोरों ने मकान में ताला लगा देख उसका पूरा फायदा उठाया।
वही जब अभय गर्ग अपने परिवार के साथ नया साल मनाकर घर पहुँचे तो पता चला की चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़कर ढाई लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात और लाइसेंसी रिवाल्वर तथा 12 कारतूस फरार हो गए |
वही इस मामले की सुचना पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी.| साथ ही इस मामले में पुलिस के अधिकारीयों का कहना है की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शिकायत लेकर चोरी का मामला दर्ज किया है , मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मौके से फिंगरप्रिंट्स भी लिए गए हैं क्योंकि मामला काफी गंभीर है और एक रिवाल्वर भी चोरी की गई है।
साथ ही उनका कहना है की आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, जिससे कोई सुराग मिल सके |