नई दिल्ली :– दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने अपनी माँगो को लेकर केंद्र सरकार समेत अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया , साथ ही उन्होंने दिल्ली के मंडी हाउस से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आवास तक पैदल मार्च निकाला ।
वही इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया , जिसके बाद हज़ारों शिक्षकों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आवास तक पहुँचने नही दिया गया , हज़ारों शिक्षकों को जंतर मंतर की तरफ जाने दिया गया।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि 10 साल ज्यादा हो गए है शिक्षकों को दिल्ली यूनिवर्सिटी पर पढ़ाते हुए , लेकिन अभी तक उन्हें परमानेंट नही किया गया। हम सभी को 4 4 महीने का अग्रीमेंट साइन करवाया जाता है , जो 10 साल से ज्यादा चला आ रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे शिक्षक है , जिन्होंने काफी सालों तक अग्रीमेंट के तहत बच्चों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाया है , उन्हें भी परमानेंट नही किया । हम सरकार से माँग करते है कि 1 पालिसी बनाए , जिसमे सभी शिक्षकों को परमानेंट किया जाए। अगर हमारी माँगे केंद्र सरकार नही मानता है तो ये प्रदर्शन विशाल रूप लेगा , साथ ही विद्यार्थियों की शिक्षा पर असर पड़ेगा।
शिक्षकों का कहना है कि सभी शिक्षक उतने ही पढें लिखे है , जो परमानेंट जॉब के लिए जरूरत होती है। हमारे सारे इंटरव्यू वैसे ही होते है , जो परमानेंट शिक्षकों के होते है , फिर भी हमे 4-4 महिने के अग्रीमेंट पर रखा जाता है। अगर अग्रीमेंट खत्म होता है , उसको बढ़ाया नही जाता है , तो 5 हज़ार के करीब शिक्षक बेरोजगार हो सकते है।