सीएए सपोर्ट : सड़क पर उतरे प्रभारी मंत्री और तीनों विधायक, कहा- शरणार्थियों को मिलेगी पहचान
ROHIT SHARMA
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश भर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की संपर्क यात्रा के तहत नोएडा में हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे। नोएडा में आज निकली संपर्क यात्रा के दौरान लोगों ने कानून का समर्थन किया गया।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग भी काफी संख्या में पहुंचे। सेक्टर 44 स्थित स्टेलर ग्रीन सोसाइटी से सेक्टर 18 अट्टा पीर तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर पैदल मार्च के दौरान सीएए के समर्थन में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। हाथों में बोर्ड , जुबां पर भारत माता के नारे लगाते देश भक्ति व अखंडता की बात कही।
प्रभारी मंत्री जय प्रताप ने कहा कि इस मार्च से लोगों को ये संदेश देना है कि सीएए से देश की अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ये कानून उन शरणार्थियों को नागरिकता देंगे जो कई वर्षों से उत्पीड़ित हैं। देश के समुदाय विशेष की नागरिकता और उसकी देश भक्ति को लेकर किसी प्रकार का सवाल नहीं उठता है।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि देश के बंटवारे के बाद से शरणार्थियों को उनका हक मिला है। विरोधी पार्टी देश में भ्रम फैला रही है और लोगों को भड़का रही है। ये कानून किसी की नागरिकता की पहचान नहीं मांग रहा है बल्कि नागरिकता दे रहा है।
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बने इस कानून से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को इस कानून की मदद से उन्हें देश में खुद की पहचान व नागरिकता मिलेगी। इसका पूरे देश को स्वागत करना चाहिए।
इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व गौतमबुद्ध नगर प्रभारी जय प्रताप, सांसद डॉ महेश शर्मा, महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेज पाल नागर, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत हजारों की संख्या में कायकर्ता सड़क पर उतरे।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर मुस्लिम समाज ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून समाज के हित में है , इसपर कोई भी लोग राजनीति न करे | कुछ लोग मुस्लिम समाज में आकर जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे है , जो सही नहीं है |