नई दिल्ली :– हाथरस रेप कांड को लेकर देशभर में आक्रोश है, हर संस्था समेत विपक्ष पार्टी योगी सरकार पर निशाना साध रही है । आपको बता दें कि आज हाथरस दुष्कर्म मामले में दिल्ली के जंतर मंतर पर हजूम उमड़ पड़ा।
दिल्ली के जंतर मंतर पर दुष्कर्म मामले को लेकर कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी, भीम आर्मी से लेकर कई राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।
बता दें की प्रदर्शन पहले इंडिया गेट पर होने वाला था। दिल्ली पुलिस द्वारा इंडिया गेट के आस-पास धारा 144 लगाने के बाद प्रदर्शन स्थल में बदलाव किया गया है। जिसके बाद हज़ारों की संख्या में लोग जंतर मंतर पहुंचे ।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हाथरस के वहशीपन पर मोदी जी खामोश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा पीड़िता का देर रात अंतिम संस्कार कर दिया , इस पर योगी ने अब तक कार्यवाही क्यों नही। हमारी माँग है कि योगी सरकार को बर्खास्त करो , साथ ही पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आरोपियों को फाँसी दो ।