हीरो इंडियन सूपर लीग में खेलेंगे ग्रेटर नाॅएडा के नए सितारे

Ten News Network

Galgotias Ad

इस वर्ष होने वाली हीरो इंडियन सूपर लीग में उड़ीसा फुटबाॅल कल्ब के परचम तले अन्डर 13 में जे.पी. स्पोर्टस् काॅम्पलेक्स की इंडस लीगा फुटबाॅल अकादमी के तीन खिलाड़ियों को चुना गया है. इन प्रतिभावान खिलाड़ियों के नाम हैं सौरभ यादव, ग्लेन जोश और सिद्धार्थ आत्री हैं।

यह खिलाड़ी बीते वर्ष आल इंडिया फुटबाॅल फेडरेशन (AIFF) की अन्डर 13 यूथ लीग (2019- 2020) में उड़ीसा कल्ब की तरफ से ही खेले थे।

अब यह खिलाड़ी उड़ीसा फुटबाॅल कल्ब की रेज़िडेन्शियल फुटबाॅल अकाडमी भुवनेश्वर (उड़ीसा) जाएंगे और अंडर 13 आल इंडिया फुटबाॅल फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल यूथ लीग में खेलेंगे।

जानकारी यह भी है कि इन तीनो खिलाड़ियों ने उड़ीसा फुटबाॅल कल्ब के साथ 4 वर्षों का कांट्रेक्ट साईन किया है,

बता दें कि यह खिलाड़ी पिछले 4 वर्षों से जे.पी. स्पोर्टस् काॅम्पलेक्स की इंडसलीगा फुटबाॅल अकादमी में कोच दिपेश कुमार और गिगी जोश के अन्तर्गत सीख रहे हैं। इन तीन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी आर्थिक रूप से काफी कमज़ोर है पर कोच ने बताया कि उससे कोई फीस नहीं ली जाती है और उसके टैलेंट को और अधिक तराशा जाता है ताकि जल्द से जल्द इस खिलाड़ी की आर्थिक स्थिती मजबूत की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.