Tiger and Shradha Kapoor Star Cast of Baaghi promoted film in Noida Part1
NOIDA ROHIT SHARMA
एक्शन से भरपूर फिल्म बागी की स्टार कास्ट अभिनेता टाइगर श्राफ और अभिनेत्री श्रधा कपूर आज अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए नॉएडा पहुंचे ,और अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन किया इस मौके पर टाइगर ने अपने चाहने वालो के सामने एक्शन सीन और स्टंट करके दिखाए और डांस भी किया ,टाइगर और श्रधा को देखने के लिए सैकड़ो लोगो भी मौजूद रहे ,आपको बता दे की फिल्म में टाइगर और श्रधा दोनों ने जबरदस्त एक्शन सीन किये है फिल्म की कहानी प्रेम और बगावत की कहानी है जिसके प्रोडूसर है साजिद नदियावल और डायरेक्टर है सब्बीर खान ,फिल्म साऊथ में आई फिल्म वर्षम का रिमेक है फिल्म आगामी 29 अप्रैल को सीनेमाघरो में रिलीज होगी |
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=zYH4XCEpfyo&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.