ई-चालान से मुँह फेरने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ऑफिस की ड्यूटी पर किया तैनात
Abhishek Sharma
एक साल के अंदर नोएडा ट्रैफिक पुलिस के 20 से अधिक पुलिसकर्मियों का रिटायरमेंट होना है। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस के 20 से अधिक पुलिसकर्मी नई तकनीकों को अपनाने से टालमटोल कर रहे हैं। जबकि ट्रैफिक पुलिस के बड़े अधिकारी पूरे स्टाफ को नई तकनीक के साथ काम करने पर जोर दे रहे हैं।
आपको बता दें कि देश को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के लिए सरकार ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का ई-चालान मोबाइल से करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। लेकिन रिटायर होने वाले 10 ट्रैफिक पुलिसकर्मी ई-चालान के बजाय अब भी पुराने तरीके से ही चालान काट रहे हैं। आला अधिकारियों द्वारा कई बार समझाने और फटकार के बावजूद इन पुलिसकर्मियों ने पिछले 5 महीने में एक भी ई-चालान नहीं किया है। ऐसे में इन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चालान काटने की ड्यूटी से हटाकर ऑफिस के काम में लगाया जा रहा है और उनकी जगह ऑफिस में काम कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चालान करने के लिए लगाया जाएगा।