गौतमबुद्धनगर के तीनों औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में बडे पैमाने पर अधिकारियों के तबादले

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की देर शाम नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गोरखपुर विकास प्राधिकरण और राज्य के अन्य कई दूसरे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात अधिकारियों के तबादले किए। इन स्थानांतरण में ज्यादातर नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण प्रभावित हुए हैं।

शासन से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के प्रबंधक (सिविल) सत्यपाल का ट्रांसफर यूपीसीडा में इसी पद पर कर दिया गया है। उन्हें तत्काल नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) में तैनात प्रबंधक (सिविल) एएस शर्मा को स्थानांतरित करके नोएडा भेजा गया है।

नोएडा में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत यांत्रिकी) सलिल यादव को सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) जौनपुर में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत यांत्रिक) के पद पर भेजा गया है।

यूपीसीडा कानपुर में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत यांत्रिक) अजय कुमार को नोएडा भेजा गया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में प्रबंधक (सिविल) डोरी लाल वर्मा का भी ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें यूपीसीडा कानपुर भेजा गया है।

गौरतलब है कि डोरी लाल वर्मा लंबे समय से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात थे। यूपीसीडा कानपुर में तैनात प्रबंधक (विद्युत यांत्रिक) हेमेंद्र प्रताप सिंह को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण इसी पद पर ट्रांसफर किया गया। इनके अलावा यूपीसीडा कानपुर में तैनात प्रबंधक (विद्युत यांत्रिक) उत्सव कुमार का तबादला ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण किया गया है।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक यशपाल को उनके व्यक्तिगत अनुरोध पर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनाती दी गई है। कुल मिलाकर शुक्रवार को राज्य के औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 14 सहायक प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए। इन सभी अधिकारियों को औद्योगिक विकास विभाग ने तत्काल नए तैनाती स्थलों पर पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.